बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को बोलेरो ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद

बेतिया। बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को बोलेरो ने उड़ा दिया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि छात्राएं साइकिल से जा रही हैं। बोलेरो ड्राइवर सबसे पहले पीछे चल रही छात्रा को उड़ाता है। छात्रा गाड़ी की बोनेट पर गिर जाती है। बोलेरो का ड्राइवर उसे 20 फीट तक घसीटते हुए आगे चल रही छात्राओं को भी रौंदते हुए निकल जाता है। सड़क पर पैदल जा रहा एक शख्स भी बोलेरो की चपेट में आ जाता है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। ये हादसा बेतिया-लौरिया नेशनल हाई-वे पर हीरो बाइक एजेंसी के पास हुआ। बोलेरो बारातियों को छोड़कर लौट रही थी। उसके फ्रंट ग्लास पर दूल्हा-दुल्हन के नाम वाली पैम्प्लेट लगी हुई थी। घटना के दौरान बोलेरो में ड्राइवर के अलावा कोई और नहीं था। हादसे की सूचना पर पहुंची लौरिया थाना पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पहले लौरिया उऌउ में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए 6 छात्राओं को बेतिया के ॠटउऌ रेफर कर दिया है। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि घायल सभी छात्राओं की उम्र 15 साल है। घायलों में बसवरिया प्राउड टोला गांव निवासी हरेंद्र यादव की बेटी पूजा कुमारी, संजय महतो की बेटी ममता कुमारी, हीरालाल शर्मा की बेटी अंजली कुमारी शामिल है। इसके साथ ही छोटे लाल महतो की बेटी अंतिमा कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद की बेटी संध्या कुमारी, ध्रुव प्रसाद की बेटी छोटी कुमारी, उपेंद्र प्रसाद की बेटी निर्मला कुमारी और लौरिया नौका टोला के 40 साल के बृजेश पटेल शामिल हैं। सभी छात्राएं 10वीं की स्टूडेंट हैं। वो अपने घर से कोचिंग के लिए लौरिया जा रही थीं। पुलिस ने घटनास्थल से बोलेरो को जब्त कर लिया है। बोलेरो का ड्राइवर जुबैद मियां(55) चौतरवा थाना इलाके का रहने वाला है। वह बारात लेकर सुगौली गया था। बारात को छोड़कर लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ड्राइवर को जेल भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed