पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दारोगा शहीद
अमृतवर्षाः खबर बिहार के खगड़िया जिले की है। जहां एक सब-इंस्पेक्टर ने अपराधियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दे दी। खगड़िया जिले के परबत्ता के पसराहा थाना प्रभारी 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह डकैतों के साथ मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गये।इसी मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है और वे बुरी तरह घायल हैं। पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक अपराधी को भी मार गिराया है। लेकिन इस दारोगा आशीष कुमार सिंह की शहादत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। शहीद सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे। शहीद थानेदार सहरसा जिले के सरोजा निवासी गोपाल सिंह के पुत्र थे। तीन भाईयों में सबसे छोटे थे आशीष। उनका ननिहाल खगड़िया जिले के चैथम थाना क्षेत्र के लालपुर में है।