भाजपा के अड़ंगेबाजी के बावजूद राज्य सरकार लाखों नौजवानों को नौकरी देने को प्रतिबद्ध : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के अड़ंगेबाजी के बावजूद राज्य की महागठबंधन की सरकार अपने संकल्प के अनुसार लाखों नौजवानों को नौकरी देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इससे भाजपा की बेचैनी बढ़ गई है और उसके नेताओं द्वारा नौजवानों को गुमराह करने वाले बयान दिए जा रहे हैं। वही आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों हुए कैबिनेट की बैठक में 1 लाख 78 हजार शिक्षक और पुलिस विभाग में 75 , 543 पदों पर यानी एकमुश्त 2 लाख 73 हजार पदों पर बहाली करने का फैसला अपने आप में ऐतिहासिक है। आज तक किसी भी राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट की एक बैठक में इतनी बड़ी संख्या में बहाली का फैसला नहीं लिया गया था। स्वास्थ्य एवं राजस्व सहित अन्य विभागों में बड़ी संख्या में बहाली की प्रक्रिया चल रही है। 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने के संकल्प पर महागठबंधन की सरकार तेजी से काम कर रही है।

वही इसी बौखलाहट में भाजपा नेता युवकों को भ्रमित करने वाले बयान दे रहे हैं। जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा बिहार में लाखों-लाख की संख्या में होने वाली बहाली को बाधित करने के लिए तरह-तरह के अड़ंगेबाजी हीं की जा रही है। वही आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी सवाल उठा रहे हैं कि शिक्षकों को वेतन कहां से दिया जाएगा तो यह सवाल तो उन्हें केन्द्र सरकार से पुछना चाहिए कि समग्र शिक्षा अभियान का पैसा समय पर बिहार को क्यों नहीं दिया जाता है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा है। वही GST में बिहार को समुचित भागीदारी क्यों नहीं दिया जाता। केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की संख्या बढ़ाने के साथ हीं केन्द्रांश की राशि 90 प्रतिशत से घटाकर क्यों 50 प्रतिशत कर दिया गया। वही आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रति वर्ष 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी का झांसा देकर सत्ता में आने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार नहीं चाहती कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी मिले। जबकि, बिहार की महागठबंधन सरकार 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने के वादे को अमलीजामा पहनाने के लिए तेजी से काम कर रही है।

About Post Author

You may have missed