बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने कसी कमर, 10 जनवरी से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम, बगहा से शुरुआत
पटना। बिहार में चुनाव से पहले एनडीए के नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। एनडीए नेताओं का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस 10 जनवरी से शुरू होगा। नौ जिलों में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की तिथि जारी कर दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के सभी पांच दलों के एक-एक नेता रहेंगे। इसकी शुरुआत बगहा जिले से होगी। इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि हम बगहा, बेतिया से होते हुए हम चंपारण की ओर से आगे बढ़ेंगे। महात्मा गांधी को लेकर नीतीश कुमार भी हमेशा कहते रहते हैं कि इसी क्षेत्र से किसी यात्रा की शुरुआत शुभ मानी जाती है। यह एनडीए के सभी घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। एनडीए का यह सम्मेलन संदेश देगा कि आने वाले 2025 के चुनाव में किसी और की दुकान चलने वाली नहीं है। एनडीए की तरफ से इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है जब कुछ ही दिनों पहले बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के चुनाव लड़ने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, बीजेपी के कई नेताओं ने इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कई बार कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। इसके बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब यह कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं तब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुछ ही दिनों बाद नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर भी देकर राज्य के सियासी तापमान को और भी बढ़ा दिया। लालू प्रसाद ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार साथ आएं, काम करें और हम उनको माफ कर देंगे। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने भी कहा था कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। लेकिन इसके बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई मौकों पर सामने आकर इन तमाम अटकलों को विराम लगा दिया था। नीतीश कुमार ने साफ कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा था कि हम साथ मिलकर विकास का काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। बता दें कि नीतीश कुमार अभी प्रगति यात्रा पर हैं और राजद नेता तेजस्वी यादव भी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं।


