राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजधानी पटना पहुंचे, एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश और राज्यपाल ने किया स्वागत

पटना। आज भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद अपने तीन दिनों की यात्रा पर राजधानी पटना पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महामहिम के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर कई नेता मौजूद रहे। बता दे की राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद 22 अक्टूबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जानकारी के अनुसार, राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी राष्ट्रपति शामिल होंगे। जिसके बाद 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्टपति मुख्य अतिथि होंगे। वह विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगे और शताब्दी वर्ष के स्तम्भ का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी शामिल होंगे। जिसके बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति पटना महावीर मंदिर और पटना सिटी गुरूद्वारा भी जायेंगे। इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगें।

About Post Author

You may have missed