त्योहारों में आतंकी हमलों के अलर्ट से एक्शन में आई रेलवे, कटिहार में ट्रेनों और स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा

कटिहार, बिहार। पर्व त्योहार के बीच एक बार फिर देश विरोधी ताकतों के द्वारा धमकी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसी काफी अलर्ट मोड पर है। दिल्ली में आतंकी के गिरफ्तारी के बाद उसके किशनगंज कनेक्शन के चर्चा पर कटिहार रेल मंडल खासा चौकस दिख रहा है। वही लगातार रेल सुरक्षा एजेंसी महत्वपूर्ण ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ रेल मंडल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कटिहार रेल मंडल के कटिहार जंक्शन पर भी विशेष सुरक्षा रख रहे हैं।

वही इस संबध में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने जानकारी दी कि वैसे तो यात्रियों के सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन हमेशा सावधान है पर पर्व त्योहार पर विशेष सावधानियां देखी जा रही हैं। उधर रेल यात्रियों ने कहा कि देश के लिए भारतीय रेलवे लाइफ लाइन है और जो भी खतरा हो उन्हें अपने सेना के साथ साथ रेलवे सुरक्षा एजेंसियों पर भी पूरा भरोसा है, इसलिए वे लोग ऐसे धमकी के चर्चों के बावजूद बेफिक्र होकर यात्रा करते हैं।

About Post Author

You may have missed