नालंदा में दहेज की भेंट चढ़ी गर्भवती महिला : ससुरालवाले 3 लाख नगद व सोने की चैन की थी मांग, पति समेत 5 पर FIR दर्ज

नालंदा। बिहार के नालंदा जिला के अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव में दहेज की खातिर गर्भवती महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वही मृतिका योगेश्वर कुमार की पत्नी आरती देवी है। मृतका 6 महीने की गर्भवती भी थी। वही मृतिका के परिजन थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव निवासी ने बताया कि इसी साल वैशाख महीने में आरती की शादी योगेश्वर कुमार से हुई थी। उस वक्त भी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया गया था। मगर शादी के कुछ दिन के बाद से ससुराली परिवार के द्वारा 3 लाख रुपए और सोने की चैन की मांग की जाने लगी। आरती ने जब मायके से रुपए और जेवर लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। वही शुक्रवार को ग्रामीणों ने गला दबाकर हत्या किए जाने की सूचना मायके वालों को दिया। जब मायके वाले उसके घर पहुंचे तो कमरे में उसका शव पड़ा हुआ था। जबकि ससुराल के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गया था। मृतका के माता-पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं। जो बेटी की मौत की सूचना पर गांव लौट रहे हैं। नूरसराय थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतका के परिजन के द्वारा पति समेत 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। सभी आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed