प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के पीएनयू क्लब को पत्र लिखकर दी शुभकामनाएं,कोरोना काल के दौरान राहत अभियान चलाने के लिए

वाराणसी।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में निरंतर गरीबों-भूखे लोगों के बीच भोजन वितरण करने वाली संस्था पीएनयू क्लब को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद पत्र भेजा है।वाराणसी के पीएनयू क्लब के अंबुज किशोर नारायण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 19 अगस्त को पत्र भेजकर प्रशंसा की है तथा साथ ही शुभकामनाएं भेजी है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में काशी के प्रयासों को मजबूती देने के लिए पीएनयू क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की गई है। वाराणसी में कोरोना काल के दौरान गरीबों के मदद के लिए जिस तरह पीएनयू क्लब आगे आया।उसी का फल है कि देश के प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर शुभकामनाएं भेजी। कोरोना वायरस के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पीएनयू क्लब के लोगों ने लगातार महीनों तक जरूरतमंद गरीबों तक भोजन,मास्क तथा सैनिटाइजर पहुंचाने का काम किया है।पीएनयू यू के सदस्यों ने लगातार सेवा भाव से यह अभियान चलाया है।जिससे वाराणसी के आम गरीब जनता को बेहद आशा मदद मिली है।इसे लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने पूर्व में ही पीएनयू क्लब वाराणसी को प्रशस्ति पत्र जारी किया था।कोविड-19 महामारी के द्वार वाराणसी में निराश्रित एवं जरूरतमंदों को भोजन प्रदान करने हेतु पर्याप्त मात्रा में उच्च गुणवत्ता के भोजन पैकेट उपलब्ध कराने में पीएनयू क्लब के सहयोग की जमकर प्रशंसा की जा रही है।बिहार के फ्री थिंकर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत शुक्ला ने भी पीएनयू क्लब के इस अभियान को सराहा है।उन्होंने पीएनयू क्लब के अंबुज किशोर नारायण को धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की है।अजीत शुक्ला ने बताया कि पीएनयू क्लब ने लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से आम जनता का सेवा किया है।वह सभी संस्थाओं के लिए आज के दिन में अनुकरणीय है।

About Post Author

You may have missed