पीयू में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स नामांकन के लिए आज से खुला पोर्टल, 12वीं के अंकों के आधार पर होगा एडमिशन

पटना। पीयू में चार वर्षीय स्नातक में नामांकन के लिए 20 मई यानी आज से पोर्टल दोबारा से खोला जाएगा। राजभवन के निर्देश के बाद पोर्टल बीच में बंद कर दिया गया था। जिन छात्र-छात्राओं ने पहले आवेदन किया था, उन्हें एडिट कर चार वर्षीय कोर्स ऑप्शन चुनने का मौका दिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम में चार वर्षीय कोर्स लागू होगा। राजभवन द्वारा तय फीस स्ट्रक्चर ही रहेगा। बीकॉम वोकेशनल में पुराना फीस स्ट्रक्चर रहेगा। अन्य तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स में अलग से आवेदन प्रक्रिया होगी। 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन होगा।
4 साल के लिए देने होंगे 16,290
सभी यूनिवर्सिटियों में अब एक समान फीस हो गई है। स्टूडेंट्स को नये सत्र 2023-24 में चार साल का ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए फीस के तौर पर 16,290 रुपये देने होंगे। वहीं, लैब फीस 600 रुपये (कुछ तय सब्जेक्ट में), रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये, परीक्षा फीस 600 रुपये (प्रत्येक सेमेस्टर) देने होंगे। यूजी सर्टिफिकेट, यूजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री, यूजी डिग्री ऑनर्स लेने के लिए 600 रुपये स्टूडेंट्स को देने होंगे। उदाहरण के लिए सेमेस्टर 1 में बीए, बीएससी, बीकॉम की फीस 2255 रुपये और परीक्षा फीस 600 देनी होगी। सेमेस्टर 2 से 8 तक हर सेमेस्टर में बीए, बीएससी और बीकॉम की फीस 2005 और 600 परीक्षा फीस देनी होगी।

About Post Author

You may have missed