शेखपुरा में साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 19 हजार कैश समेत 5 फर्जी ATM बरामद

शेखपुरा, बिहार। शेखपुरा में शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। केनरा बैंक के एटीएम के समीप से साइबर क्राइम गिरोह का एक बदमाश को रंगेहाथ पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की पहचान नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के दयानंद कुमार के तौर पर हुई है। गिरफ्तार बदमाश के पास से 5 फर्जी एटीएम भी बरामद किया गया है। फर्जी एटीएम के अलावा 7500 नकद, पैन कार्ड ,आधार कार्ड की भी बरामदगी हुई है। 28 फरवरी को इसने अंबारी गांव के अमित कुमार के बैंक खाता से उसको चकमा देकर एटीएम बदल कर बैंक खाता से 19 हजार रूपए उड़ा लिया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अमित जब एटीएम में गया तो गिरफ्तार युवक वहां पहले से मौजूद था। अमित से रुपया न निकलने पर इसने उसको सहायता देने के नाम पर उसका एटीएम बदल कर उसे फर्जी एटीएम दे दिया।

वही रकम नहीं निकलने पर अमित वापस घर चला गया था। लेकिन, घर लौटते ही उसके मोबाइल पर उसके बैंक खाता से रुपयों की निकासी कर लेने का मैसेज मिला। इसके बाद पीड़ित बैंक पहुंचकर इसकी शिकायत की। बैंक में युवक का एटीएम जांच करने पर दूसरे व्यक्ति का एटीएम पाया। इसके बाद पीड़ित को समझ में आया कि उस दिन जिस युवक ने सहायता करने के नाम पर उसका एटीएम लिया था। उसी ने उसका एटीएम बदल कर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद युवक ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही बाजार के एटीएम हाउस के निकट फिर दोबारा बदमाश के पहुंचने का इंतजार करने लगा। इसी क्रम में वह बदमाश फिर किसी के बैंक खाता से रुपया उड़ाने पहुंचा था। इसे पूर्व से घात लगाए पीड़ित ने पहचान लिया। फिर स्थानीय नागरिकों की सहायता से दबोच लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।

About Post Author

You may have missed