शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन में पुलिस-पटना के कदम कुआं में 10 बोतल विदेशी शराब के साथ अवैध कारोबारी गिरफ्तार

पटना।जहरीली शराब से हुई मौतों के सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार के कोप भाजन बनने के डर से पूरे प्रदेश में पुलिस ने शराबबंदी के उल्लंघन करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ दिया है।आज राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मोतिहारी,बेतिया आदि जिलों में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। विभिन्न जिलों में पुलिस के द्वारा विशेष टीम बनाकर शराब माफियाओं के खिलाफ सूचना एकत्र कर कार्यवाही की गईइधर पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके पुलिस ने राजीव ठाकुर नाम के एक युवक को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। कदम कुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड के पास रहने वाले राजीव ठाकुर नामक व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अवैध शराब के धंधे में लिप्त है। जिसके बाद पुलिस ने आज त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की इस दौरान एक युवक पकड़ा गया तथा विदेशी शराब की 10 बोतलें बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जहरीली शराब से विभिन्न जिलों में हुए कई लोगों के मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के इस प्रकार के उल्लंघन से बेहद नाखुश नजर आए।कल शराबबंदी की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक है। इस दौरान बिहार पुलिस के द्वारा विभिन्न जिलों में शराब माफियाओं के नाक में नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed