PNM की बैठक : महत्वपूर्ण मुददों पर चर्चा एवं उसके निष्पादन पर बनी सहमति

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के साथ स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक आयोजित की गयी। इस वर्चुअल बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जेकेपी सिंह सहित पूर्व मध्य रेल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने पूर्व मध्य रेल के रेलकर्मियों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को ससमय पूर्ण करने, पूर्व मध्य रेल के परिचालन लागत में कमी आने, संसाधनों की बचत एवं ई-आफिस के सफल क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में लंबित समापक भुगतान के मामलों का शीघ्र निष्पादन, रेलवे की भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी देते हुए ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
बैठक में कर्मचारी यूनियन ने दानापुर रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में उन्नत किये जाने, महिला कर्मचारियों हेतु सुविधा का विकास, सामान्य विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (जीडीसीई) का शीघ्र आयोजन, रनिंग रूमों का उन्नयन, रेवले क्वार्टरों में सुधार, संरक्षा उपकरण ‘रक्षक’ के उपयोग को बढ़ावा देने आदि जैसे महत्वपूर्ण मुददों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उनके निष्पादन पर सहमति बनी।
वर्चुअल पीएनएम बैठक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जेकेपी सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं.) सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया गया तथा इसके आयोजन में सूर्यनारायण, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी व कल्याण एवं प्रभात कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी की भूमिका सराहनीय रही।
ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डीके पाण्डेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष एसएसडी मिश्रा एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होकर अपने-अपने विचार रखे।

About Post Author

You may have missed