पीएम मोदी के चुनावी सभाओं को लेकर हाई सिक्योरिटी अलर्ट,आतंकी- नक्सली खतरे की आशंका

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रदेश आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी तथा नक्सली हमले का अलर्ट जारी किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 अक्टूबर से बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का प्रचार करने के लिए आ रहे हैं।केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरा को लेकर तीन जिलों में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन तीन जिलों में चुनावी सभाएं होनी है।सुरक्षा एजेंसियों ने सासाराम,गया तथा भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा में खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।पुलिस मुख्यालय से आईजी तथा तीन जिलों के एसपी और डीएम को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर,सासाराम और गया में आयोजित चुनावी सभाओं में उनके हेलीपैड तथा एडवांस सिक्युरिटीज लाइजनिंग के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की पुलिस मुख्यालय ने प्रतिनियुक्त कर दिया है।उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में राजग का प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सभा 23 अक्टूबर को सासाराम में आयोजित है।उसके बाद प्रधानमंत्री गया तथा भागलपुर में भी रैली करेंगे।दूसरे चरण में 28 अक्टूबर को दरभंगा मुजफ्फरपुर तथा पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाएं आयोजित है।1 नवंबर को छपरा,पूर्वी चंपारण,समस्तीपुर में प्रधानमंत्री की रैली है वही 3 नवंबर को पश्चिम चंपारण,सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी तय है।

About Post Author

You may have missed