PATNA : खासमहाल के निवासियों को फ्री होल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत

पटना। खासमहाल सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी पटना के द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान एवं प्रेस वार्ता का आयोजन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन कदमकुआं में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष एवं शैलेंद्र नाथ सिन्हा, महासचिव ने किया। इस दौरान सरकार की खासमहाल नीति से खासमहाल निवासियों को होने वाली मुश्किल, लाचारी और बेबसी के खिलाफ लीजधारियों ने एकजुट होकर हर मोर्चे पर अपने हक के लिए लड़ने का निर्णय किया है। खासमहाल के निवासियों को फ्री होल्ड से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। इसी क्रम में आज से खासमहाल सोसाइटी के द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत किया गया एवं इसे राज्य के अन्य जिलों में जारी रखने का प्रण किया गया। मौके पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी मौजूद रहे।
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मुद्दे को सदन में मैं जोरदार ढंग से उठाऊंगा। खासमहाल के निवासियों ने वर्तमान विधायक नितिन नवीन से खासमहाल पटना के जमीन को फ्री होल्ड करवाने की गुहार लगाई। जिससे खासमहाल निवासियों को अपने जमीन पर स्वामित्व का हक मिलेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और हमारा राज्य सामाजिक और आर्थिक तौर पर आगे बढ़ सकेगा। इस शहर को बसाने में हमारे पूर्वजों ने और आज के निवासियों ने एक अहम योगदान दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली सरकार हमारी पीड़ा को समझेंगे और हमारे लिए उपयुक्त और सकारात्मक समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम में खासमहाल मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल कराने में अहम भूमिका निभाई।

About Post Author

You may have missed