स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर PM मोदी ने व्यक्त किया शोक, बोले- इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता

देश। स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया है। उन्हें 11 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था। इसके बाद शनिवार को उन्हें दोबारा वेटिंलेटर में शिफ्ट में किया गया। कथित तौर पर 92 वर्षीया दिग्गज गायिका का निमोनिया का भी इलाज चल रहा था। सोशल मीडिया पर जानीमानी फिल्म हस्तियां, राजनेता और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूं। लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है। आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी कि लता मंगेशकर कितनी बड़ी कलाकार थीं, जिनकी आवाज़ में लोगों के मन को मोहने की ताकत थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि लता दीदी के गाने एक अलग तरह का भाव लाते थे। उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म इतिहास के बदलाव को देखा है। फिल्मों से भी परे वह देश के विकास के प्रति चिंतित रहती थीं। वह हमेशा मजबूत और विकसित भारत को देखना चाहती थीं। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे लता दीदी का स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी सभी मुलाकातें कभी ना भुला देने वाला अनुभव रहेंगी। सभी देशवासियों के साथ मैं भी लता दीदी के निधन पर दुख व्यक्त करता हूं।

About Post Author

You may have missed