समाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान से वंचित को वार्डों में शिविर

पटना सिटी (आनंद केसरी)। नगर निगम एरिया में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान से वंचित लोगों के लिए वार्डवार कैम्प लगाया जा रहा है। इस संबंध में ईओ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि ई-लाभार्थी पोर्टल पर सुधार का यह अंतिम मौका होगा। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय और सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में यह शिविर सिटी अंचल के विभिन्न वार्डों में तिथिवार अलग-अलग लगाया जा रहा है। एक और फल के लिए सशक्त स्थायी समिति के सदस्य श वार्ड पार्षद तारा देवी, विकास मेहता, शोभा देवी, कांति देवी, सुनीता देवी, किरण मेहता, विनोद कुमार और मीरा देवी ने इसकी सराहना की है। वार्ड 53 में 24 सितंबर, 54 में 25, 56 में 26, 57 में 27, 58 में 28, 59 में 29 सितंबर, 60 में 1 अक्टूबर, 61 में 3, 62 में 4, 63 में 5, 64 में 6, 65 में 8, 66 में 9, 67 में 10, 68 में 11, 69 में 12, 70 में 13, 71 में 15 और 72 में 20 अक्टूबर को ई-लाभार्थी पोर्टल के द्वारा त्रुटि सुधार को वार्ड कार्यालय में शिविर लगेगा।

About Post Author

You may have missed