आमदनी का 50% बिहार-झारखंड के कल्याण को दान में देगी नारनोलिया
पटना। अपने उदगम स्थान के प्रति जिम्मेवारी के एहसास के अनुरूप एवं अपने कारपोरेट सोशल रिस्पांस्बिलीटी के तहत बिहार व झारखंड के रजिस्टर्ड क्लाइंट के द्वारा 21 सितंबर से 31 दिसंबर तक के कंपनी के द्वारा लांच की गई मोबाइल एप्लिकेशन, मोबाइल एप से ब्रोकरेज के रूप मे अपनी कमाई हुई आमदनी का 50 प्रतिशत हिस्सा बिहार व झारखंड राज्य के कल्याण कार्य हेतु सहयोग स्वरूप दान मे दें देगी। इतना ही नही इसके साथ ही साथ इसी अवधी में बिहार व झारखंड के अपने ग्राहको को 20 प्रतिशत रेग्युलर डिस्काउंट एवं 30 प्रतिशत स्पेशल डिस्काउंट का अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करेगी। उक्त बातें कंपनी के सीएमडी कृष्णानंद नारनोलिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा। उन्होंने कहा कि नारनोलिया ने इस मुहिम का एलान कंपनी की विशेष उपलब्धियों के उपलक्ष्य में किया है। नारनोलिया बिहार व झारखंड से जन्मी पहली कंपनी है, जो अन्य इंश्योरेंस ब्रोकर, केटेगरी 1 इन्वेस्टमेंट बैंकर, इन्वेस्टमेंट एडवाइजर एवं अधिकृत एनपीएस तथा म्यूचुअल फंड डिस्ट्ीब्यूटर हो गई है। नारनोलिया का एसेट अंडर कस्टडी व मैनेजमेंट पिछले 10 वर्षो में 40 गुणा वृद्धि के कारण देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक हो गई है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से नारनोलिया देश व विदेशों में स्थापित अपनी शाखाओं को केवल अपने ब्रांड नेम नारनोलिया के नाम से आरंभ करने जा रही है। साथ ही इस मौके पर कंपनी ने दो अपने तरह की अलग साफटवेयर लांच की है। जिसमे पहला नारनोलिया मोबाइल टे्डिंग एपलिकेशन तेजस है, जो निवेशको को बेहतर इन्वेस्टमेंट डिसीजन लेने के साथ-साथ रिसर्च एवं रिसर्च टुल के उपयोग हुेतु फ्री ट्ेनिंग प्रदान करने के उद्धेश्य से लांच किया गया है। जबकी दूसरा वेल्थ मैनेजमेंट साफ्टवेयर विदुर निवेश के हरेक एसेट क्लास म्युचुअल फंड, शेयर, रियल स्टेट, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस, मोडेल फंड, बांड, इन्सोरेंस आदि के रेकार्ड किपीगं के साथ साथ जरूरी एनालिसीस एवं हर प्रकार के टैक्स कैलकुलेशन आदि मे आम निवेशको को सहयोग प्रदान करने के उद्धेश्य से लांच किया गया।