क्रिसमस को लेकर सजे पटना के चर्च: 25 को होगी विशेष प्रार्थना सभा, मोमबत्ती जलाकर यीशु को करेंगे याद

पटना। क्रिसमस को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है। चर्च में सजावट से लेकर साफ-सफाई और लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है। चर्च में मरियम की मूर्ति के पास भी आकर्षक ढंग से सजावट की जा रही है। गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च के कैलाश चंद्रा ने बताया कि चर्च के मेंबर ही सजावट का काम कर रहे हैं। इस साल भी मेन गेट बंद रहेगी। चर्च परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी। श्रद्धालु बाहर से ही मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना करेंगे। सब्जी बाग स्थित कैथोलिक चर्च के फादर कुलदीप टोपो ने बताया कि प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों ने तैयारी तेज कर दी है। कैरोल गायन और पवित्र मिस्सा पूजा 24 दिसंबर को रात 10 बजे से होना है। 25 दिसंबर की आधी रात 12 बजे चर्च परिसर में परंपरागत तरीके से पूजा के बाद केक काटकर घूम-धाम से प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके बाद सुबह में फिर से प्रार्थना की जाएगी। लोग चर्च परिसर में आकर प्रार्थना कर सकते हैं। हालांकि मुख्य चर्च को बंद रखा जाएगा। पटना सिटी स्थित पादरी की हवेली के फादर प्रवीण लोबो ने बताया कि चर्चा की सजावट के साथ-साथ खूबसूरत चरनी का भी निर्माण किया जा रहा है। चरनी का संबंध प्रभु यीशु के जन्म से है। प्रभु यीशु का जन्म गौशाला में हुआ था, इसलिए उस समय के दृश्य चरनी में दिखाए जाते हैं। इसमें ईसा मसीह के बाल अवतार, माता मरियम और चरवाहे, गाय, भेड़, बकरियों के चित्र और मूर्ति की सजावट की जाती है।

About Post Author

You may have missed