जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर चाक-चौबंद रहेगी पटना की प्रशासन व्यवस्था, 5000 जवानों की होगी तैनाती

पटना। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर और चेहल्लुम 7 सितंबर को मनेगा। इस मौके पर जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 20 वरीय मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 260 स्थानों पर 274 मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ ही 5000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। पटना सदर अनुमंडल में 21, पटना सिटी में 101, दानापुर में 53, बाढ़ में 37, मसौढ़ी में 29 और पालीगंज में 19 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष में 25 और अन्य अनुमंडल क्षेत्र में 26 सुरक्षित मजिस्ट्रेट की तीन पालियों में तैनाती की गई है। उपविकास आयुक्त तनय सुल्तानिया और एसएसपी राजीव मिश्रा ने अधिकारियों और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सजग रहने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, अफवाहों का तत्काल खंडन करने का निर्देश दिया है। शहर के 34 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के 7 और पटना सिटी के 27 स्थान शामिल हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और मोबाइल पार्टी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेने और वरीय अधिकारी को तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया गया है। बिना लाइसेंस जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। डीजे पर पूरी तरह रोक रहेगी। जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट चलेगी। सभी संवेदनशील जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। विसर्जन वाले स्थलों पर प्रशासनिक तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया गया है।

About Post Author

You may have missed