पटना में आज पूरे दिन ऑटो चालकों की हड़ताल: सड़कों पर परेशान दिखे लोग, पूरा शहर

पटना। राजधानी पटना में पिछले चार दिनों से ऑटो चालकों की हड़ताल अब पटना बंद तक पहुंच चुकी है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले लोगों को ऑटो नहीं मिल रही है। ऊपर से तेज गर्मी ने यात्रियों की समस्या बढ़ा दी है। पटना में करीब 5 हजार ऑटो हैं। इसमें 80% पर हड़ताल का पूरा असर है। एक दिन में 100% ऑटो चलने पर लगभग 4 से 5 लाख पैसेंजर आते-जाते हैं। बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम के पास हड़ताल के बाद भी चल रहे तमाम ऑटो को रोकने की जबरन कोशिश की जा रही है। कुछ ऑटो चालक हाथों में डंडा लेकर खड़े दिखे। इसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है। बोरिंग रोड चौराहा पर खड़ी ऑटो का इंतजार कर रही सुनैना सिंह का कहना है कि उनके रिश्तेदार रुबन अस्पताल में भर्ती हैं। मुझे उन तक खाना पहुंचाना है। वह कब से इंतजार कर रही हैं। लेकिन, ऑटो नहीं आने की वजह से वह खाना नहीं पहुंचा पा रही है। अगर इस तरीके से हड़ताल करनी है तो इसका समाधान भी निकालना चाहिए। आम लोगों को परेशानी हो रही है। डबल किराया देकर दानापुर से बोरिंग रोड तक पहुंची हूं। वही पटना के गायघाट इलाके में ऑटो स्ट्राइक का असर दिख रहा है। जो ऑटोवाले पैसेंजर को लेकर जा रहे हैं, उन्हें दूसरे ऑटो ड्राइवर जबरन रोक रहे हैं। जो पैसेंजर ऑटो में बैठ गए हैं, उन्हें भी ऑटो से उतारा जा रहा है। वहीं, पटना जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले यात्री सुबह से ही ऑटो के लिए परेशान हैं। कई लोग पटना जंक्शन पर घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हड़ताल होने के कारण ऑटो नहीं मिल रही है। ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की अगर आज की हड़ताल भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो कल से भूख हड़ताल करेंगे।
दानापुर में भी ऑटो बंद, यात्री परेशान
दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग और सगुना मोड़ बेली रोड स्टेशन जाने वाले रूट में हड़ताल का असर दिख रहा है। दानागुर से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो को जबरन बंद कराया जा रहा है। लोग पैदल ही अपने गंतव्य पर जाने को मजबूर हैं। वहीं, सगुना मोड़ से पटना स्टेशन जाने वाले रूट में ऑटो ड्राइवर के द्वारा सगुना मोड़ गोलंबर के पास सड़क पर आगजनी करते हुए चल रहे ऑटो जबरन बंद करवा रहे थे। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और दानापुर पुलिस ने ड्राइवरों को भगाया। सोमवार को ऑटो रिक्शा चालक संघ सहित फुटपाथी दुकानदारों ने मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव करने की तैयारी की थी। सैकड़ों की संख्या में जुटे ऑटो चालकों और फुटपाथी दुकानदारों को डाक बंगला चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। इसके बाद 7 सदस्यीय टीम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपसचिव मनोज कुमार से मुलाकात कराई गई। टीम ने अपना ज्ञापन भी सौंपा। जिसके बाद उप सचिव मनोज कुमार ने ऑटो चालकों को आश्वासन दिया है कि वो इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे। लेकिन ऑटो संघ का आरोप है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

About Post Author

You may have missed