राज्य में फिर एकबार एक्टिव हुआ मानसून, पटना में तीन दिनों तक होगी अच्छी बारिश

पटना। राजधानी पटना में एकबार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। अगले तीन दिनों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। राज्य के अधिकांश भागों में बारिश होने के आसार हैं। इधर, पटना में सोमावर को झमाझम के बाद सोमवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई। इससे उमसभरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य भर में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता सामान्य रही। गया एवं भागलपुर जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई। पटना में 32.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी कुमार गौरव ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के अनेक स्थानों और उत्तरी भाग के कुछ स्थानों में वर्षा होने का अनुमान है। जबकि भागलपुर, गया, कैमूर और रोहतास जिले में अति भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है। गया एयरपोर्ट के पास 73.8 एमएम, भागलपुर में 69 एमएम, टेकारी में 62.4 एमएम, शाहपुर में 60.2 एमएम, सुल्तानगंज में 60.0 एमएम, सिमरी में 58.8 एमएम, बक्सर में 57.4 एमएम, अमदाबाद 57.2 एमएम, बल्तारा में 56.4, बोधगया में 52.6 एमएम, लक्ष्मीपुर में 52.0, इटारसी में 48.2 एमएम, बछवाड़ा में 47.0 एमएम और महाराजगंज में 45.8 एमएम बारिश हुई।

About Post Author

You may have missed