PATNA : लोन के नाम पर बैंकों को 400 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाला पटना का निवासी नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा। लोन के नाम पर बैंकों को 400 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाने वाले लोन माफिया लक्ष्य तंवर के सहयोगी पीएनबी के मुख्य प्रबंधक उत्कर्ष कुमार को एसआइटी ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि लोन फर्जीवाड़े में लक्ष्य तंवर का साथ देने वाले पीएनबी के बर्खास्त एजीएम रामनाथ मिश्रा और प्रबंधक प्रियदर्शनी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बैंक के अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी एसआइटी की रडार पर हैं, जिनमें कुछ रिटायर भी हो चुके हैं। नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि लोन घोटाले में मंगलवार को पीएनबी के मुख्य प्रबंधक उत्कर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उत्कर्ष मूलरूप से पटना का रहने वाला है और नई दिल्ली स्थित ईस्ट एंड अपार्टमेंट में रहता है। उत्कर्ष पूर्व में पीएनबी की चंद्रनगर शाखा में मुख्य प्रबंधक था और वर्तमान में उसकी तैनाती ग्रेटर नोएडा के शस्त्रा गामा कांप्लेक्स स्थित बैंक की शाखा में चल रही है। पुलिस के ताबिक आरोपित ने चंद्रनगर शाखा रहते हुए लोन माफिया लक्ष्य तंवर साथ मिलकर लोन के मामले में रुपये का फर्जीवाड़ा किया। उत्कर्ष पर 12 केस दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed