मैट्रिक-इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 65 फ़ीसदी तक हुआ पूरा, मार्च के अंतिम सप्ताह में आयेगा रिजल्ट

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कोरोना संक्रमण के बावजूद राज्य में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को संचालित कर एक नए कीर्तिमान की स्थापना की है। इसके साथ-साथ बिहार बोर्ड अब मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट समय पर प्रकाशित करने की कवायत व में लग चुका है। इसी बीच बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्रों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा की लगभग 65 फ़ीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है और ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने के अंत तक बिहार बोर्ड मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस संबंध में बिहार बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार बोर्ड के द्वारा कॉपी के मूल्यांकन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है इसके साथ-साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का मूल्यांकन अत्याधुनिक मशीनें तथा नवीन सॉफ्टवेयर के द्वारा संपन्न किया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा के परीक्षा फल की घोषणा की जा सकती है। अगर बिहार बोर्ड इस बार भी रिजल्ट का प्रकाशन समय पर कर देता है तो वह देश में सबसे पहले परीक्षा लेने तथा रिजल्ट प्रकाशित करने वाला बोर्ड बनने का कीर्तिमान स्थापित कर देगा।

इसके पूर्व भी लगातार 3 सालों से बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले रिजल्ट प्रकाशित करने वाला बोर्ड बन चुका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा बिहार सरकार के संयुक्त प्रयासों के द्वारा बीते कई साल में बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसके बाद सफल छात्रों की संख्या बढ़ी है तथा वस्तुनिष्ठ प्रश्न आने से रिजल्ट का प्रकाशन भी बिहार बोर्ड समय पर करने लगा है। जानकारी के मुताबिक इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा में लगभग 27लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वही 12वीं परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन 26 फरवरी 2022 तो वही मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन 5 मार्च 2022 से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 9 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा वही मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन को 17 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रिजल्ट का प्रकाशन बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर किया जाएगा। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर अपना रिजल्ट को देख सकेंगे।

About Post Author

You may have missed