सहारा के ग्राहकों को पैसा भुगतान नही करने पर पटना हाईकोर्ट ने सेबी को किया तलब, 28 मार्च को होगी अगली सुनवाई

पटना। सहारा के 24 हजार करोड़ रुपए को उसके निवेशकों को भुगतान करने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने सेबी से जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने प्रेम सैनी व अन्य की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सेबी के एक जिम्मेदार अफसर को 28 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का भी निर्देश दिया। सहारा की तरफ से सीनियर एडवोकेट उमेश प्रसाद सिंह ने कोर्ट को बताया कि सहारा कम्पनियों का समूह अपने निवेशकों को वापस भुगतान करना चाहता है।

वही कम्पनी के करीब 24 हजार करोड़ से अधिक रुपए सेबी के पास जमा हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उक्त राशि का भुगतान सहारा निवेशकों को ही करना है, लेकिन पिछले 9 सालों से सेबी ने अब तक 128 करोड़ ही निवेशकों को भुगतान किया है। सेबी को 22 मार्च तक जवाब देना है। अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।

About Post Author

You may have missed