प्राकृतिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी अनोखी श्रद्धांजलि

फुलवारी शरीफ । रविवार को फुलवारी शरीफ के बंसतचक में प्राकृतिक स्कूल के 40 वां वार्षिकोत्सव समारोह तथा क्लास दसवीं और ग्यारहवीं 2019 बैंच के 325 छात्र-छात्राओ का विदाई समारोह प्राकृतिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम कव्वाली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन पूर्व मंत्री शकुनि चौधरी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने देश भक्ति गीत, नृत्य, कविताएं, नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। देशभक्ति एवं लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गए एवम पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर नाटक की प्रस्तुति दी। कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।टीवी सीरियल के स्टार संजय स्वराज , वर्ष 2014 के मिस बिहार नेहा सिंह राठौड़ , रेडियो जॉकी आरजे विनय , सिंगर रुपाली ने बच्चों की हौसला अफजाई की । विधालय के चेयरमैन बांके बिहारी साव एवं प्राचार्य डाॅ मौशमी मोहपात्रा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
पूर्व मंत्री शकुनि चौधरी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। खूब मन लगाकर पढ़ें और अच्छी शिक्षा पाकर देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाएँ।शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। टीवी और सीरियल स्टार संजय स्वराज ने कहा कि शिक्षा से ही सभी लोगों का विकास होगा। बच्चों के लिए तकनीकी और उच्च शिक्षा के बाद टीवी फ़िल्म सहित हर क्षेत्र में रास्ते खुले हैं। मिस बिहार रह चुकी नेहा सिंह राठौड़ ने खुशी जताई कि प्राकृतिक स्कूल में लड़कियों की पढ़ाई आधी फीस पर होती है इससे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का मार्ग प्रशस्त होगा। रेडियो जॉकी आर जे विनय ने बच्चों को खूब गुदगुदाया और उन्हें अच्छा करने की ललक पैदा करने की बात कही ।
निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करना व देश को विकास को शिखर पर पहुंचाना है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद , पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत , सीपी सिन्हा एमएलसी , बिहार पब्लिक स्कूल चिल्ड्रन वेलफेयर के चेयरमैन डी के सिंह,
पूर्व विधायक पार्वती देवी ,पूर्व विधायक सीता सिन्हा , बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन अध्यक्ष अनिल सुलभ के साथ ही अशोक कुमार सिंहा , डायरेक्टर हस्त शिल्प कला केंद्र,डॉ सुभाष चन्द्र झा कार्डियक सर्जन पीएमसीएच, डॉ ब्रज किशोर,शेओ प्रकाश सिंह बिहार फ्लाइंग क्लब , इंस्ट्रक्टर , बिहार फ्लाइंग क्लब ,कैप्टन पूजा ,प्रियंका सिन्हा एयर इंडिया पटना एयरपोर्ट ,सिक्योरिटी मौजूद रहे । कवि सम्मेलन में नेहाल कुमार सिंह, प्रेरणा प्रताप,अमितेश कुमार , अभिषेक मिश्रा ,आनन्द किशोर शास्त्री,राजकुमार प्रेमी और सरोज तिवारी ने अपनी प्रस्तुतियां दी । इस मौके पर टीवीएस, आईएसएम , विज़न क्लासेस , मेंटर्स , अध्ययन उड़ान, वीसीएसएम, एलआईसी ने अपने स्टॉल्स भी लगाये थे ।

About Post Author

You may have missed