PATNA : भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर NCP ने किया याद

पटना। मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में संविधान निर्माता स्व. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने किया। बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत के निर्माण के लिए समाज में सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीब परिवार के लोगों को शिक्षित करना होगा एवं समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा मिलने से दबे कुचले लोगों के मन में विश्वास पैदा होगा, तभी देश का विकास तेजी से होगा। वहीं पटना महानगर के महासचिव पूजा सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने भारत में रहने वाले सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए संविधान में उचित व्यवस्था किया है। जरूरत है ईमानदारी से उनकी बातों पर अमल करने की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अधिवक्ता अतुल कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमलोगों के दिमाग से जाति एवं धर्म रूपी कीड़ा नहीं निकलेगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वीरेन्द्र सिंह छोटू, अमित कुमार झा, मनोज कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सुरेन्द्र पांडे, नरेश राम, जनार्दन मांझी, अरुण यादव, मो. सईद, मंगल साह, संतोष सिंह आदि प्रमुख थे।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने किया एनएमसीएच का दौरा, कही ये बात

About Post Author

You may have missed