कांग्रेस की अपील : कोरोना आपदा को अवसर न बनने दें सीएम नीतीश

J Mishra

पटना। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार के लिए चुनौतिपूर्ण परिस्थितियां पैदा हो गई है। बिहार कांग्रेस की प्रवक्ता जया मिश्र ने सीएम नीतीश कुमार से अपील किया है कि इस बार वे स्वयं कोरोना आपदा एवं राहत के मामलों का मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में फिर से प्रवासी बिहारियों के प्रदेश में आने की संभावना है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पारदर्शी व्यवस्था कायम करनी होगी। जया मिश्र ने कहा कि पिछले साल कोरोना महाआपदा के दौरान प्रवासी बिहारियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में जमकर वित्तीय अनियमितता के मामले प्रकाश में आये थे। जिसे देखते हुए इस बार सीएम नीतीश को प्रबंधन का मॉनिटरिंग स्वयं करना होगा, नहीं तो उनके अधिकारी आपदा को अवसर में बदलने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हुए वित्तीय अनियमितता तथा कोरोना टेस्टिंग के मामलों में किए गए घोटाले का अनुगूंज अभी थमा नहीं है। इसलिए प्रवासी बिहारियों तथा अन्य कोरोना मरीजों के लिए बनाए जा रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। पार्टी प्रवक्ता ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचने की सभी ऐतिहातो को बरतें और सुरक्षित रहें क्योंकि “जान है तो जहान है”।

बिहटा के रेफरल अस्पताल में लापरवाही से दो नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाए ये आरोप

About Post Author

You may have missed