Patna Mayor election- पटना सिटी में कद्दावर प्रत्याशी बिट्टू सिंह के समर्थन में बड़ी सभा आयोजित,पत्रकार नगर में..

पटना।आसन्न महापौर चुनाव को लेकर पटना नगर निगम के कद्दावर महापौर प्रत्याशी एवं समाजसेवी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के निरंतर जनसंपर्क अभियान ने राजधानी में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी है। इसी क्रम में पटना सिटी के अवध उत्सव हॉल में सभा आयोजित की गई।उक्त सभा को संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि पटना को विकसित बनाने का मैंने संकल्प लिया है जिसे हर हाल में मैं पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता के लिए विकास के व्यापक रोड मैप को तैयार करने एवं उनकी समस्याओं के सटीक समाधान के लिए यह आवश्यक है कि जनता के साथ संवाद स्थापित किया जाए जिससे सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आता है।उन्होंने कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ रखना एक महापौर की सबसे अहम जिम्मेदारी होती है।लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि वर्तमान मेयर तथा तंत्र के लापरवाही की वजह से नगर निगम के योजनाओं के हालात फिसड्डी साबित हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि महापौर के लापरवाही का खामियाजा सभी पटना वासियों को भुगतनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि इस बार महापौर को चुनना सीधे पटना के जनता के हाथ में है।इस बार पटना के जनता विश्वास के साथ विकास के मुद्दे पर वोट करने जा रहे है।इस सभा में बड़ी संख्या में बिट्टू सिंह के समर्थकों ने भागीदारी दिखाई।इस सभा में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में पटना नगर निगम के महापौर पद के लिए रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को सर्वाधिक पसंदीदा एवं योग्य उम्मीदवार बताया। इस मौके पर महापौर प्रत्याशी एवं कद्दावर समाजसेवी बिट्टू सिंह ने कहा कि राजधानी पटना के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतरीन में रोड मैप के तहत कार्य किया जाएगा।इधर पटना के ही मलाही पकड़ी हनुमान नगर में भी बिट्टू सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिट्टू सिंह ने कहा कि इस बार का महापौर चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है।यह पहला मौका है।जब पटना नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले निवासी अपनी तकदीर अपने हाथों से बना सकते हैं। पहली बार महापौर तथा उप महापौर के चुनाव का अधिकार आम जनता को दिया गया है।इसलिए इस बार आम जनों को बेहद सजगता के साथ ऐसे महापौर का चयन करना पड़ेगा। जो अपनी क्षमताओं से वाकिफ हो। जिसके पास एक बेहतरीन विजन हो तथा जिसके पास कार्य योजना को अंजाम तक पहुंचाने की शक्ति हो। उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण नीतियों के कारण पटना नगर निगम नागरिक को क्या अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा है।अगर जनता हमें मौका देती है तो पटना नगर निगम के वर्तमान कार्यशैली का कायाकल्प कर नागरिक सुविधाओं में वृद्धि का रिकॉर्ड स्थापित करेंगे।इस बैठक में पूर्व पार्षद रामदेव,विक्की मेहता, अभय,मधुरेश, रुदल राय,धीरज,मुकेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed