पटना महानगर जदयू ने दानापुर में चलाया अभियान,जदयू को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की योजना

पटना । जदयू पटना महानगर के द्वारा दानापुर प्रखंड के कई ग्रामीण बूथों पर जदयू के अध्यक्ष व सचिव मनोनीत करने के लिए सघन अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में जदयू के पटना महानगर अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने स्वयं मतदान केन्द्रों पर पुहंचकर नवमनोनीत बूथ अध्यक्षों व सचिवों का  मनोनयन किया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर जदयू की मजबूती से जनता दल बिहार में नया इतिहास लिखेगा और 2020 के चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्च में 200 के पार होगा। इस अभियान का नेतृत्व दानापुर के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने किया। इस मौके पर जितेंद्र पटेल ने कहा कि जदयू पूरे बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक जनहितात्मक एवं प्रगतिमान सरकार चला रहा है।नीतीश कुमार के कार्यकाल को बिहार का स्वर्णिम दौर कहा जा सकता है।उन्होंने बताया कि यह अभियान दानापुर विधान सभा के मतदान केन्द्र संख्या 119, 120, 121, 124, 125, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 169, 165, 163, 166, 177, 178, 179, 180 पर चलाया गया। इस अभियान में विधान पार्षद सीपी सिन्हा,जदयू राज्य परिषद के सदस्य जयप्रकाश सिंह, दानापुर विधान सभा प्रभारी सुरेन्द्र गोप, संजय सिन्हा,बबलू सिंह, अरविन्द कुमार,केवलापति देवी, अभय पटेल, महेन्द्र कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, विक्की पटेल, प्रकाश यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed