बड़ी खबर-पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित पंचवटी रत्नालय में दिनदहाड़े डकैती,करोड़ों की ज्वेलरी लूट ले गए लुटेरे

पटना।राजधानी पटना में अपराधियों ने आज दिन दहाड़े दीघा-आशियाना पथ स्थित पंचवटी रत्नालय नामक ज्वेलरी प्रतिष्ठान में डाका डालकर करोड़ों के आभूषण लूट लिए। इस घटना से पूरे इलाके में एवं सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया।राजधानी के व्यस्ततम दीघा आशियाना रोड पर इतने बड़े ज्वेलरी प्रतिष्ठान में हुई इतने बड़ी संगीन वारदात से प्रशासनिक महकमों में भी अफरा-तफरी मच गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज दिनदहाड़े पंचवटी रत्नालय नामक ज्वेलरी दुकान में दर्जन भर के संख्या में रहे अपराधियों ने असलाहों का भय दिखाकर बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाली। प्रतिष्ठान संचालक के अनुसार डकैती की गई ज्वेलरी करोड़ों की है। हालांकि यह प्रतिष्ठान ऐसी जगह पर अवस्थित है। जहां चारों तरफ महज कुछेक दूरी में ही तीनों तरफ से पुलिस की तैनाती व्याप्त रहती है।इसके बावजूद राजधानी के मनबढ़े अपराधियों ने ऐसे सुरक्षित माने जाने वाले सड़क पर दिनदहाड़े डकैती की इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे डाली है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व रूपसपुर थाना में तत्कालीन एडीजी हेड क्वार्टर कुंदन कृष्णन थाना की समीक्षा कर रहे थे। उसी समय समानांतर घटनाक्रम में बगल में ही अवस्थित ज्वेलरी शॉप को अपराधियों ने निशाना बना लिया था आज फिर राजधानी के पाश एवं सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में डकैती की भीषण घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने भय का माहौल व्याप्त कर दिया है।हालांकि पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed