राजीव नगर में पुलिस तथा अपराधियों के बीच इनकाउंटर,एक अपराधी घायल,स्कॉर्पियो बरामद

फुलवारी शरीफ / पटना।(अजीत कुमार) |एक तरफ बिहार में ला एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए दिन रात एक जिसे से दुसरे जिले के थानों में अचानक धमकने वाले डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय पुलिस प्रशासन को जनता के प्रति जवाबदेही और जिम्मेदारी का अहसास कराने में लगे हैं वहीं राजधानी पटना में एक के बाद एक अपराधिक वारदातों ने पुलिस की रातों नींद और दिन का चैन छीन जीना हराम करके रख दिया है | दोपहर में पटना में अपराधियों ने पुलिस को चार करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम देकर खुलेआम चुनौती दे डाली थी वहीँ इसके चंद घंटे बाद ही बेख़ौफ़ स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने राजीव नगर के रोड नम्बर 24 के घनी आबादी वाले इलाके में पुलिस टीम पर गोलियों की बौछार करके अपने बढे हुए हौसले का परिचय देकर पटना पुलिस को बैकफुट पर ला खडा कर दिया है | राजीव नगर में जहाँ पुलिस ने एक स्कॉर्पियो सवार संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा ही किया था की अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया | अचानक अपने ऊपर गोलीबारी से सहमी पुलसी टीम ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर मोर्चा संभाला और अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया | हालांकि इस दौरान एक अपराधी को गोली लगने की खबर है | गोली लगने से जख्मी अपराधी कहाँ है उसका कोई अता पता नही चल पा रहा है | उसका पुलिस इलाज करा रही है या वह कहीं छिप कर इलाज करा रहा है यह स्पष्ट नही हुआ है | वहीँ राजीव नगर की भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग करने वाले अपराधी फरार होने में सफल रहे जबकि पुलिस ने अपराधियों की स्कॉर्पियो को ज्प्प्त कर लिया | पुलिस ने पुरे इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की धड पकड़ के लिए सर्च औपरेशन चला रही है |हालंकि इसमें पुलिस को कोई खास सफलता नही मिल पायी है | सूत्रों की माने तो आशियाना दीघा रोड में पंचवटी रतनालय ज्वेलरी में करोडो की लूट में इस स्कॉर्पियो सवार गोलीबारी करने वाले अपराधियों का कनेक्शन खंगाला जा रहा है | सवाल उठता है की आखिर अपराधी इतने बेख़ौफ़ कैसे होते जा रहे हैं की पुलिस पर ही फायरिंग कर दे रहे है |बहरहाल पटना पुलिस के लिए एक ही थाना क्षेत्र में एक दिन के चंद घंटे में ही दो दो बड़ी वारदातों से निपटना और उनमे शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी बड़ी चुनौती है |

About Post Author

You may have missed