स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना ने लगाई छलांग, देशभर में 105वीं तो पूर्वी भारत में 47वां रैंक

CENTRAL DESK : केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणामों के अनुसार बिहार का पटना जिला ने स्वच्छता में अपना स्थान बनाया है। अच्छी खबर ये है कि पूर्वी भारत में पटना का 47वां रैंक है जबकि देश भर में 105वां रैंक। पटना नगर निगम ने वर्ष 2021 में पटना को देशभर में टॉप 50 में लाने का लक्ष्य तय किया है। इससे पहले राजधानी पटना का 2019 में देशभर में 318वां रैंक और 2018 में 309वां रैंक था।
बता दें करीब एक महीने तक चले स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान 1.70 करोड़ नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया है। सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग इससे जुड़े। 5.5 लाख से अधिक सफाई कर्मचारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े और ऐसे 21 हजार स्थानों की पहचान की गई, जहां कचरा पाये जाने की ज्यादा संभावना है।
देश भर में स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर चौथा साल टॉप पर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में एक बार फिर से इंदौर ने बाजी मारी है। वहीं गुजरात का सूरत शहर दूसरे स्थान पर काबिज है। इंदौर पिछले तीन साल से टॉप पर रहा और यह उसका लागातार चौथा साल है। इससे पहले चार बार इस तरह का सवेर्क्षण हो चुका है।
स्वच्छ शहर का खिताब सबसे पहले मैसुरू को मिला था
सर्वेक्षण के पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मैसुरू ने हासिल किया था, जबकि इसके बाद इंदौर लगातार तीन साल तक (2017, 2018, 2019) शीर्ष स्थान पर रहा। इस साल भी इंदौर ने बाजी मारकर लगातार चौथे साल टॉप पर काबिज रहने का तमगा हासिल कर लिया है।

About Post Author

You may have missed