बिहार की जनता फिर काम करने का मौका देगी तो हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगे : सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने किया 15 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन


पटना। बिहार विधासभा चुनाव से पूर्व बिहार में थोक भाव में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का दौर जारी है। नीतीश सरकार पूर्ण हो चुके इन्हीं योजनाओं को लेकर जनता के बीच चुनाव में जाएगी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1992 करोड़ से बने ग्रामीण पथों और पुलों का उद्घाटन करने के साथ ही 13200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और कार्य आरंभ किया। इस दौरान वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता फिर काम करने का मौका देगी तो हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ेंगे। गांव को गांव से जोड़ते हुए एनएच, एसएच तथा प्रखंड तक आवागमन को और बेहतर बनाएंगे। इसकी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दे दिया है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पूरे राज्य में कुल 59 हजार किलोमीटर सड़कें बननी है, जिसमें करीब 39 हजार 781 हजार किलोमीटर सड़क व 447 पुल बन चुका है और 17 हजार किलोमीटर सड़क व 300 पुल बनने की प्रक्रिया में है। इस योजना में कुछ सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। कुछ सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिलनी बाकी है। वहीं कुछ सड़कों का टेंडर फाइनल हो गया है और कुछ का टेंडर फाइनल होने वाला है।

About Post Author

You may have missed