ट्रेनों व स्टेशन पर मोबाइल छिनतई करने वाले पर रेल पुलिस का शिकंजा, पटना जंक्शन से सरगना समेत कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में रेल पुलिस लगातार ट्रेनों व स्टेशन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह पर करवाई कर रही है। वही इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक मोबाइल स्नैचर गिरोह के सक्रिय सदस्य राजू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। वही इसके बाद पुलिस ने पुछताछ कर इस गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए रेल SP पटना अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर लगातार मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की सुचना मिल रही थी। जिसके आलोक में एक विशेष टीम गठित कर प्लेटफॉर्म पर पैनी निगाह रखी जा रही है। जिस दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से एक संदिग्ध युवक की पहचान कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू कुमार सिंह बताया है।
वह फतेहपुर राघोपुर वैशाली का रहने वाला है। बता दें कि रेल पुलिस ने पूछताछ व जांच में गिरफ्तार युवक के पास से चोरी के 5 मोबाइल बरामद किया है। रेल SP ने आगे बताया कि पूछताछ में राजू ने जिस नाम का जिक्र सरगना के रूप में किया वो कुंदन कुमार सिंह फतेहपुर वैशाली निवासी है। वहीं रेल पुलिस ने बिना देर किए वैशाली फतेहपुर में टीम भेज कई मामले के आरोपी फरार अभियुक्त कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस गिरोह के सरगना और सदस्य के पकड़ में आने से स्टेशनों पर होने वाले घटनाओ में कमी की आशंका जताई जा रही है। वही बाकी गैंग के अन्य साथियों की तलाश जारी है।