पटना में 13 खाली शराब की बोतलें के साथ 3 छात्र गिरफ्तार, भाजपा सांसद की शिकायत पर पहुंची पाटलिपुत्र थाना

पटना। राजधानी पटना में भाजपा सांसद की शिकायत पर पहुंची पाटलिपुत्र थाना की पुलिस ने 3 छात्रों को गिरफ्तार किया है। वही आरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब की 13 खाली बोतलें बरामद की गई है। वही गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है। दरअसल, यह पूरा मामला राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 2 के शारदा अपार्टमेंट का है। यहां BJP के एक राज्यसभा सांसद के पार्किंग में दूसरे वाहन के लगे होने से भड़क गए। वही लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, वाहन मालिक का पता नही लगने के कारण पुलिस को सूचना दे दिया। वही मौके पर पहुंची पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। यहां अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 403 से पुलिस ने महंगी अंग्रेजी शराब की 13 बोतलें बरामद की है। पुलिस में शराब की बोतलें जब्त कर तीनो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पाटलिपुत्रा थानेदार एसके शाही के अनुसार, BJP सांसद की पार्किंग में एक 4 पहिया वाहन लगा हुआ था। पुलिस को सूचना दिया कि लोग यहां शराब भी पीते हैं। वही गाड़ी इधर-उधर पार्क कर देते हैं। पुलिस ने जांच शुरू की। यहां 402 फ्लैट नंबर से महंगी अंग्रेजी शराब के 13 खाली बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने खाली बोतलों को जब्त कर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं गिरफ्तार सभी लोगों को शराब पीने की जांच कराई है। हालांकि, शराब पीने की पुष्टि नही हुई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed