November 14, 2025

PATNA : हाइवा और बस की टक्कर, अनियंत्रित होकर बस पलटी, करीब दर्जन भर यात्री जख्मी, 4 गंभीर

नौबतपुर। सोमवार की देर शाम पटना के नौबतपुर-फुलवारीशरीफ मुख्य मार्ग स्थित वादीपुर पनशाला के पास औरंगाबाद भाया पालीगंज से पटना की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस हाइवा से टकरा गई।जिसमे अनियंत्रित होकर बस सडक किनारे पलट गई। जबकि हाइवा का चालक वाहन लेकर भाग निकला। वहीं बस पलटते ही घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। यात्री बचाओ बचाओ के आवाज लगा रहे थे। हादसा देख वहां आसपास मौजूद रहे ग्रामीणों के सहयोग जख्मी लोगों को किसी प्रकार बस से बाहर निकला गया। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से सभी जख्मी लोगों को एम्स फुलवारी शरीफ भेजा गया। घटना मे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बतायी जाती है। जख्मी लोगों में दुल्हिन बाजार के खड़वा निवासी सत्येंद्र शर्मा, नौबतपुर लॉक निवासी विशाल कुमार, कौशल कुमार आदि मुख्य है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की हाइवा बस की टक्कर हुई है। घटना मे चार जख्मी है। जिनका इलाज एम्स में चल रहा है।

You may have missed