पटना-गया-डोभी हाईवे निर्माण में तेजी लाने के लिए सांसद रामकृपाल यादव मिले सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से

फुलवारी शरीफ | पाटलिपुत्रा से भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने दिल्ली में भारत सरकार के सडक परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पटना से गया जाने वाली सडक का निर्माण कार्य तेज करने का आग्रह किया है | उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को दिए अपने मांग पत्र में कहा है की मैं आपका ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र के अन्तर्गत NH-83 पटना-गया-डोभी फारलेन सड़क की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। उक्त सड़क के निर्माण कार्य हेतु वर्ष 2014-15 में 2264.94 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसका कार्य एनएचएआई द्वारा संवेदक मैसर्स आई.एल. एण्ड एफ.एस. इंजीनियरिंग को आवंटित किया गया। ठेकेदार उक्त कार्य के प्रारम्भिक चरण में ही निर्माण कार्य और वित्तीय संकट जैसी समस्या आने के कारण अक्टूबर, 2018 में कार्य बन्द कर दिया गया। तत्पश्चात ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया गया। उसके उपरान्त एनएचएआई द्वारा संसोधित प्राक्कंलन तैयार किया गया, जिसकी कुल लागत 5526.78 करोड़ रूपये (जिसमें भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य समाहित है) आंकलित की गई। तत्पश्चात मार्च, 2019 में संसोधित प्राक्कंलन की निविदा आमंत्रित की गई। विगत तीन माह से तकनीकी स्वीकृती हेतु एनएचएआई द्वारा आपके पास समर्पित किया गया है, जो विगत तीन माह से लम्बित है। जिसके कारण निविदा की अवधि एनएचएआई के द्वारा विगत तीन माह से बार-बार बढ़ाई जा रही है।
अतः आपसे अनुरोध है उपरोक्त मामले पर विचार करते हुए तकनीकी स्वीकृती हेतु आदेश जारी करने का कष्ट करें।

About Post Author

You may have missed