चिराग ने किया तेजस्वी पर ‘अटैक’, इस्तीफा तक की मांग कर दी।

पटना ।लगभग एक माह के प्रवास के बाद अपनी बीमारी का इलाज कराकर पटना पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने नहीं पहुंचे।आज भी उनके अनुपस्थित रहने के कारण जहां विपक्ष कमजोर दिख रहा था वहीं सत्तापक्ष तेजस्वी के गैर मौजूदगी को मुद्दा बनाते हुए तंज कसने का काम कर रहा था।इसी बीच लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के अनुपस्थिति पर तीखे बयान जारी करते हुए कहा कि,अगर तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं।तो वह अपने पद से इस्तीफा दे दें। चिराग के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर सरगर्मियां बढ़ गई है।अभी तक तो तेजस्वी यादव सिर्फ भाजपा एवं जदयू के प्रवक्ताओं के ही निशाने पर थे पर आज वे लोजपा सुप्रीमो के पुत्र युवा सांसद चिराग पासवान के टारगेट में भी आ गए।

जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए नहीं आ सके। इस पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि घुटने में दर्द की वजह से तेजस्वी यादव आज भी कार्यवाही में भाग नहीं ले सके।विधायक भाई बिरेंद्र के मुताबिक तेजस्वी घुटने में दर्द की वजह से परेशान हैं।इन्हीं कारणों से वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।ज्ञातव्य हो कि लगभग महीने भर के अज्ञातवास के बाद तेजस्वी यादव सोमवार को पटना पहुंचे थे।जिसके बाद यह माना जा रहा था कि तेजस्वी यादव विधानसभा के मानसून सत्र में अवश्य शामिल होंगे।

About Post Author

You may have missed