मां बेटे के हत्यारे पिता की गिरफ्तारी के लिए कैंडल मार्च निकाल जताया आक्रोश

फुलवारी शरीफ | शहर के ईसापुर पेट्रोल लाइन स्थित इसा नगर में एक माह पहले हुए माँ बेटे की चर्चित डबल मर्डर में अबतक मुख्य आरोपी हत्त्यारा पिता रजाउद्दीन उर्फ़ बाबु की गिरफ्तारी नही होने से नाराज स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों ने रविवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकाल कर प्रशासन के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार किया |पिछले माह 6 नवम्बर की अहले सुबह माँ खुर्शीदा खातून और बेटे फजल अहमद की हत्या खुर्शीदा के दुसरे शौहर रजा उद्दीन ने गोलियों से भुनकर कर दिया था | संपत्ति विवाद और रजा उद्दीन का अपनी ही सौतेली बेटी से अवैध सम्बन्ध के चलते हुए इस डबल मर्डर ने पुरे फुलवारीशरीफ मे सनसनी फैला दी थी | इस मामले में रजाउदीन की भाभी मुर्सरत और सौतली बेटी शाहदा रजा को पुलिस ने हत्या के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था |
कैंडिल मार्च मृतका के इसा नगर आवास से निकलकर शहर के प्रमुख इलाके से गुजरा | मार्च में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन हाय हाय , हत्यारे की गिरफ्तारी करो , डबल मर्डर के हत्त्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करों , माँ बेटो के डबल मर्डर में इंसाफ करो , माँ के साए से महरूम बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करो ….आदि जोरदार नारेंबाजी कर पुलिस प्रशासन पर दवाब बनाया | बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चे कैंडिल मार्च में शामिल रहे | कैंडिल मार्च फुलवारी शरीफ थाना के सामने से गुजरा तो जोरदार नारेबाजी कर इंसाफ करो , हत्त्यारों को गिरफ्तार करो , वी वांट जस्टिस के नारे लगाये | इस मामले में इन्स्पेक्टर कैसर आलम ने बताया की माँ बेटे की हत्या सौतेले पिता रजा उद्दीन उर्फ़ बाबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था | इस मामले में हत्त्यारोपी रजा उद्दीन की एक सौतेली बेटी और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चूका है | पुलिस मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश में जुटी है | पूरा मामला घरेलु विवाद को लेकर हुआ था |

About Post Author

You may have missed