पटना सिटी में एक शख्स के अपहरण को लेकर नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पटना। प्रदेश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है।राजधानी पटना में पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं।एक तरफ तो पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के संदर्भ में किए जा रहे दावे फिसड्डी साबित हो रहे हैं तो दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठाता जा रहा है। पटना सिटी अनुमंडल के चौक थाना क्षेत्र से अपहरण के एक वारदात की खबर सामने आई है बताया जाता है कि 5 दिन पूर्व एक व्यक्ति का अपहरण हुआ था जिसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका है इस मामले में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ रविवार के दिन अपहृत के परिजनों ने थाने के सामने धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि मामले की अनुसंधान की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर परिजन रकम लेकर मामले की लीपापोती करने का साजिश करने का आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं।पटना सिटी के चौक थाना इलाके के मारूगंज के रहने वाले राकेश कुमार गत 6 नवंबर से लापता हैं। पुलिस में पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राकेश की मोबाइल पर 6 नवम्बर को शाम 6:30 में उनके एक दोस्त महादेव का कॉल आया। महादेव ने उनके पति को कचौड़ी गली स्थित अपने घर पर बुलाया। 7 बजे उनके पति स्कूटी से निकले और देर रात तक वह वापस नहीं आएं।अपहृत व्यक्ति की पत्नी रीना रानी ने बताया कि उन्होंने उस रात अपने पति को कई बार कॉल किया।लेकिन फोन नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था। घबरा कर उन्होंने अपने पति के दोस्त महादेव को कॉल लगाया।जिसने बिना कुछ सटीक जवाब दिए कॉल काट दी। अगली सुबह 9 बजे उन्होंने अपने ससुर कृष्ण प्रसाद को महादेव के घर भेजा। महादेव ने उनके ससुर को बताया कि रात में 9 बजे ही राकेश कुमार घर के लिए निकल गए थे। पत्नी ने पुलिस से अपहृत पति को तलाशने की गुहार लगाईं है।

About Post Author

You may have missed