पटना एम्स के नर्स ने कर ली आत्महत्या,मां-बाप को कहा सॉरी-पुलिस के लिए छोड़ा सुसाइड नोट

पटना/फुलवारीशरीफ ,अजीत। पटना एम्स में काम करने वाली एक नर्स उषा रानी लकड़ा ने वाल्मी वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका उषा रानी लकड़ा झारखंड के गुमला जिले के ग्राम चेटर टुकु टोली जिला निवासी बिलचूस लकड़ा की बेटी थी। सुसाइड की जानकारी मकान मालिक ने लोकल पुलिस स्टेशन फुलवारी शरीफ को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया । वहीं एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका यहां कॉन्ट्रैक्ट पर नर्स का काम करती थी। पुलिस का कहना है कि मृतिका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है मृतिका ने अपने सुसाइड से पहले एक छोटे से कागज के टुकड़े पर सॉरी मां सॉरी बाबा मुझे माफ करना मेरी मौत का कारण अमित टोप्पो पिता शीतल टोप्पो लिखा है। कागज पर उषा गंदी लड़की भी लिखा हुआ है। पुलिस सुसाइड नोट पर लिखे शब्दों और नामों की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।फुलवारी शरीफ पुलिस ने बताया कि उषा पटना एम्स में नर्स के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने बताया कि छानबीन से यह पता चलता है कि उषा किसी अमित टोप्पो से प्यार करती थी। उन्होंने आशंका जताई है कि संभव हो अमित से किसी बात को लेकर विवाद हो गया है और इसी को लेकर उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। लाल डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed