बाढ़ : एनटीपीसी ठेका श्रमिकों ने खटखटाया श्रम विभाग का दरवाजा

बाढ़। एनटीपीसी संविदा मजदूर मोर्चा ने हिन्द किसान मजदूर पंचायत के बैनर तले यूपीएल के ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचार एवं अवैध रूप से मजदूरों की छंटनी करने के खिलाफ श्रम संसाधन विभाग को उचित कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि बिना सूचना दिए और बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए मजदूरों की छंटनी कर दी गयी है, जो श्रम कानून का उलंघन है। इसमें ठेका श्रमिकों को गेट पास जारी किए जाने एवं पुन: काम पर रखने की मांग की गई है। इस बाबत विभाग के अधीक्षक से संगठन के प्रदेश संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं प्रदेश के महामंत्री राजू प्रसाद ने बात की। लल्लू मुखिया ने स्पष्ट किया कि ठेका श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को यूपीएल कार्यालय पर घेरा डालो आंदोलन किया जाएगा। जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

About Post Author

You may have missed