PATNA : गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से खुले राजधानी के निजी स्कूल, 11 बजे तक होगा कक्षाओं का संचालन

पटना। बिहार की राजधानी पटना में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद मंगलवार से अधिकतर स्कूल खूल जाएंगे। गर्मी को देखते हुए 30 जून तक स्कूलों में कक्षाएं सुबह 6.30 से 11 बजे तक ही चलाई जाएंगी। डीएम ने आदेश जारी कर प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 10.45 बजे के बाद भी संचालित करने की छूट दी है। मानसून आने के बाद पटना में बारिश होने से तापमान में कमी आई है। गर्मी से राहत मिलने के चलते डीएम ने यह आदेश दिया है। निजी स्कूल संचालक खुद से कक्षाओं की टाइमिंग निर्धारित कर सकते हैं। हालांकि अग्निपथ आंदोलन को देखते हुए कई स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं। सोमवार को भारत बंद के चलते राजधानी के सभी निजी स्कूल बंद रहे।

वही राज्य के सभी डीएवी स्कूलों में मंगलवार को भी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी सिर्फ शिक्षक हिस्सा लेंगे। वही क्राइस्ट चर्च स्कूल में 23 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं। हालाकि पटना के सभी मिशनरी स्कूल मंगलवार से खुल जाएंगे। स्कूल खुलने के साथ ही फर्स्ट टर्म की परीक्षा भी होगी। इसके लिए गर्मी की छुट्टी के पहले ही शेड्यूल जारी हुआ था। कई स्कूल 25 जून से तो कई जुलाई के पहले हफ्ते में परीक्षा आयोजित करेंगे। सरकारी स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक नामांकन के लिए विशेष अभियान चलेगा।

About Post Author

You may have missed