पटना एम्स में जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में दिया धरना,कल से जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पटना।प्रदेश में कोरोना त्रासदी के दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है।पटना एम्स में जूनियर डॉक्टरों ने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दिया है।जूनियर डॉक्टरों के एसोसिएशन ने कहा है की उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे कल 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।पटना एम्स परिसर में ही जूनियर डॉक्टर धरना पर बैठे हुए हैं।इस संबंध में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें कोरोना महामारी की स्थिति और उसकी खतरे के बारे में अच्छी तरह से अनुभव है। उन्होंने कहा कि बतौर कोरोना वारियर्स उन्होंने इस कोरोना महाआपदा के काल में 24 घंटे लगातार काम किया है।मगर सरकार ने उनकी तैनाती को लेकर जो नया फैसला लिया है।वह उन्हें कतई मंजूर नहीं है।डॉक्टर्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरन हमें कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा।दरअसल पटना एम्स प्रशासन की ओर से जूनियर डॉक्टरों की तैनाती संबंधी नए नियम बनाए गए हैं। जिसे लेकर जूनियर डॉक्टरों का संगठन पूरी तरह से नाराज है। एम्स के डॉक्टर दरअसल अस्पताल प्रशासन के उस आदेश का विरोध कर रहे हैं।जिसके मुताबिक उन्हें राज्य के किसी भी अस्पताल में तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है।इधर पटना एम्स परिसर में जूनियर डॉक्टरों के धरना पर बैठ जाने से मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है।अगर कल से जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल जाते हैं। तो निःसंदेह स्वास्थ्य व्यवस्था पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पटना एम्स में धरना प्रदर्शन किया था।

About Post Author

You may have missed