पटना एम्स में दो दिवसीय फ्लो साइटोमेट्री पर सीएमई एंव कार्यशाला का हुआ समापन

फुलवारीशरीफ। एम्स के पैथोलाॅजी विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय फ्लो साइटोमेट्री पर सीएमई और वर्कशाप संपन्न होगया । वर्कशाप के अंतिम दिन कार्यक्रम की संयोजक सह पैथोलाॅजी विभागाध्ष्क्ष डा पूनम भदानी ,अडिशनल प्रोफेसर डा रूची सिन्हा लखनउ से आये खलीकुर रहमान, डा रूची गुप्ता और एम्स सम्मलित डाक्टरों को फ्लो साइटोमेट्री मशीन के द्वारा ब्लड कैंसर रोगी के खून के सैंपल लेना और कैसे जांच करना और फिरा विशलेषण करना और रिपोर्ट देने की ट्रेनिंग दी गयी । डा रूची सिंहा ने बताया कि ब्लड कैंसर रोगी के खून में स्टीक जांच के्र बाद यह भी ट्रेनिंग दी गयी कि बीमारी कितने प्रतिशत ठीक हो सकती है. । अगर शुरुआती दौर में मरीज की पहचान हो जाती है, तो मशीन की रिपोर्ट पर बेहतर है. , तो सटीक इलाज किया जा सकता है।इस के अलावा ब्लड कैंसर रोगी के रक्त, अस्थि मज्जा और लसीका प्रणाली में होता है। ब्लड कैंसर की जल्द पहचान के लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों को पहचाना जाऐ । इस संबध मे भी ट्रेनिंग दी गयी । इस मौके पर डा सुरभि , डा श्रीकांत भारती , डा तरूण कुमार , डा जितेन्द्र कुमार निगम ,दीपक कुमार , बी डी जार्ज बानिक समेत सीनियर और जूनियर रेजीडेंसी डाक्टर मौजुद थे ।

About Post Author

You may have missed