January 24, 2025

डांडिया नाइट में पहुंची बिहार राज्य महिला की अध्यक्ष दिलमणि देवी

पटना। पश्चिम आनन्दपुरी स्थित मोनिका अपार्टेमेंट में इनर व्हील क्लब आॅफ आम्रपाली की ओर से आयोजित डांडिया नाइट में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने उदघाटन करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि टीवी एवं सीरियल के माध्यम से डांडिया की लोकप्रियता अब पटना में भी छा गया है।

इस मौके पर इनर व्हील क्लब आॅफ आम्रपाली की वाइस प्रेसिडेंट धर्मशीला शर्मा ने कहा कि पिछले पांच छह वर्श्षों से बड़े ही धूमधाम से डांडिया का आयोजन किया जाता है। मुहल्ले की सभी महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में डांडिया की धुन पर खूब आनन्दित हुई। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट अंजु सिन्हा, महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्षा कांति केसरी, प्रतिभा सुमन, सुजाता, मधु, तृप्ति, सीमा, आशा, रीता, रीना, नीतू, तरूणा, अमृता मनोज, मिन्नी, सरोज, गीता एवं रश्मि सहित सैंकड़ों महिलाओं ने डांडिया का भरपूर लुत्फ उठाया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed