PATNA : आपरेशन नाइट अभियान में 52 अपराधी गिरफ्तार

पटना। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर चलाए गए आपरेशन नाइट अभियान में रंगदार समेत कुल 52 अपराधी गिरफ्तार किए गए। जिसमें हत्याकांड के तीन, हत्या के प्रयास में दो, लूटकांड में 2 अपराधी पकड़े गए। इसी प्रकार शराब बेचने के आरोप में 13 व शराब पीकर हंगामा करते 15 आरोपित गिरफ्तार किए गए। अन्य कांडों में 16 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल, 1 कारतूस, 3.75 लीटर विदेशी शराब, 217.5 लीटर देसी शराब, 4 मोबाइल, 4 वाहन तथा 600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बता दें अपराध रोकने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर पटना में आपरेशन नाइट अभियान चलाया जा रहा है। अब तक सैंकड़ों अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
