बेलगाम मारुति भान पानी से भरे गड्ढे में ढुली, बाल-बाल बचे चार यात्री
दनियावां। प्रखंड अंतर्गत दनियावां-हिलसा राजमार्ग पर शुक्रवार को बेलगाम मारुति भान शाहजाहांपुर थानां क्षेत्र के बड़ी केवई गांव के समीप सड़क किनारे पानी से भरे गड्डे में ढुल गयी। जिसपर सवार चार लोग बाल-बाल बच गये। भान में सवार सभी लोग पटना से एकंगरसराय जा रहे थे। मौके पर शहजहांपुर थाने की पुलिस पहुंचकर भान को कब्जे में लेकर आगे का कार्रवाई कर रही है।
बेची गयी जमीन दूसरी बार की गयी रजिस्ट्री, प्राथमिकी दर्ज
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत सोनारु मौजा में शुक्रवार को एक जमीन मालिक द्वारा बेची गयी उसी जमीन को किसी दूसरे के नाम द्वारा दूसरी बार रजिस्ट्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया। इस संदर्भ में सर्वप्रथम जमीन खरीदार शीशामील मोहल्ला निवासी विजय साव की पत्नी गीता देवी स्थानीय थाने में जमीन मालिक द्वारा दूसरी बार रजिस्ट्री कराने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। मामले के संबंध में बताया गया कि इस्लामपुर के मुर्गीयाचक गांव निवासी कपिल साव की पत्नी मुन्नी देवी की सोनारु मौजा में दो कटठा जमीन थी, जिसे मुन्नी देवी वर्ष 1996 में आधे-आधे कटठे की दर से चार अलग -अलग लोगों के हाथों में बेच दी थी। वहीं चार खरीदार लोगों में शीशामील की गीता देवी भी आधा कटठा जमीन खरीदने में शामिल थी। वहीं दो लोग तो अपने हिस्से के जमीन में मकान भी बनाए लेकिन गीता देवी सहित दो लोग जमीन की घेराबंदी नहीं करा सके। इसी दौरान वर्ष 2012 में जमीन मालिक मुन्नी देवी ने गीता देवी के हाथों बेची गयी जमीन में पांच धूर जमीन धोखाधड़ी से दूसरी बार बगल वाले जमीन मालिक के हाथों रजिस्ट्री कर दी। इस बात की जानकारी पीड़ित गीता देवी को तब लगी जब वह अपने खरीदे गये आधे कटठे जमीन पर पिछले दिनों घेराबंदी करने गयी तथा बगल वाले जमीन मालिक से मारपीट की नौबत भी आ पहुंची। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गीता देवी को अंचल कार्यालय से जमीन का मालिकाना हक प्राप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई हो रही है।