बिहटा : एसटीएफ और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़, 32 अपराधी गिरफ्तार

बिहटा। गुरुवार को पटना के बिहटा में सोन नदी के पास अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की गई है। हालांकि माफियाओं द्वारा गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अमनाबाद बालू घाट से 32 लोगों को गिरफ्तार कर एक राइफल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ अवैध बालू खनन में लगे 10 पोकलेन मशीन को जब्त किया है।


बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोन नदी के अमनाबाद घाट पर बालू की अवैध खनन की जा रही है। बिहटा पुलिस व एसटीएफ टीम गुरुवार को छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को आते देख माफियाओं ने छापामार दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में पुलिस बल पीछे हटने को मजबूर हो गए। घटना के बाद बिहटा पुलिस और एसटीएफ ने अतिरिक्त बल बुलाकर फिर से चढ़ाई कर दी। जिसमें बिहटा के अमनाबाद बालू घाट से एक राइफल, आधा दर्जन जिंदा कारतूस के साथ 32 अपराधियों व नाव चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटनास्थल पर अवैध बालू खनन में लगे 10 पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed