दूसरे की जगह परीक्षा देने के प्रयास में पकड़े गये नकली परीक्षार्थी

पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड की लेवल-1 परीक्षा के दौरान पाटलिपुत्र के परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह स्कॉलर के रूप में परीक्षा देने पहुंचे दो नकली परीक्षार्थियों को रेलवे की जांच टीम द्वारा जांच के दौरान गेट पर पकड़ा गया। पकड़े गए प्रथम व्यक्ति का नाम रंजीत कुमार है जो ग्राम एवं पोस्ट लहेरियासराय, जिला दरभंगा का निवासी है। यह व्यक्ति मुंगेर जिला निवासी सुमित कुमार नामक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वहीं जन्दाहां, वैशाली जिला निवासी राहुल कुमार मधुबनी जिला के संजीव कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। इन दोनों स्कॉलर के विरूद्ध पाटलिपुत्र थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया।
विदित हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पाटलिपुत्र में आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड-1/2 परीक्षा केंद्र पर लेवल-1 परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां आज प्रथम पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेष के दौरान गेट पर परीक्षार्थियों की जांच के दौरान रंजीत कुमार एवं राहुल कुमार पर शंका हुई। बाद में पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि मैं दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर स्कॉलर बनकर परीक्षा देने आया था। इन्होंने लिखित माफीनामा भी दिया। सभी रेलवे परीक्षार्थियों को सलाह दिया जाता है कि वे किसी प्रकार का कदाचार करने का प्रयास ना करें। पकड़े जाने पर वे दंड के भागी होंगे। भारतीय रेल आरआरबी की परीक्षा बिल्कुल पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Post Author

You may have missed